others
दुःखद : घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार डेढ़ साल की बच्ची को
कोटद्वार क्षेत्र के विकासखंड जयहरीखाल अंतर्गत ग्राम पंचायत बरस्वार में शनिवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक गुलदार घर के आंगन से डेढ़ वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया। करीब ढाई घंटे की तलाश के बाद बच्ची का शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरस्वार निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र लाल की पोती याशिका (पुत्री जितेंद्र) शनिवार शाम करीब 6:30 बजे अपने माता-पिता के साथ घर के आंगन में मौजूद थी। इसी दौरान अचानक जंगल की ओर से आए गुलदार ने माता-पिता की आंखों के सामने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद माता-पिता की चीख-पुकार से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल की ओर दौड़े और बच्ची की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद रात करीब नौ बजे बच्ची का शव घटनास्थल से काफी दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र लैंसडौन वन प्रभाग के पालकोट जंगल क्षेत्र में आता है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में भारी दहशत है।





