उत्तराखण्ड
बड़ा हादसा: चीला नहर में गिरा वन विभाग का वाहन, दो वन क्षेत्राधिकारीयों समेत तीन की मौत, एक लापता
ऋषिकेश। ऋषिकेश की चीला नहर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि चीला शक्ति नहर पर यह हादसा हुआ। वन विभाग की सरकारी गाड़ी शक्ति नहर में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई।
वन क्षेत्र अधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल व वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी का हादसे में निधन होने की पुष्टि हुई है। चीला के समीप हुए हादसे में वन क्षेत्र अधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल व वन क्षेत्राधिकार प्रमोद ध्यानी का हादसे में निधन होने की पुष्टि हुई है। एक अन्य वनकर्मी की भी मौत हुई है, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई। वार्डन आलोक अभी लापता है, संभवतया वह चीला नहर में गिर गई है।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नौटियाल घायल है। मृतक रेंजर शैलेश घिल्डियाल पीएमओ ऑफिस में सचिव पूर्व जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल के भाई हैं। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल हुआ। जिसके बाद सभी लोग गौहरी रेंज जा रहे थे। वहां का टायर फटने से हादसा हो गया।