others
बड़ा हादसा: अलकनंदा में गिरी कार, दम्पति, दो बेटों समेत पांच की मौत, शादी में जा रहे थे सभी
देवप्रयाग (गढ़वाल)। ऋषिकेशबदरीनाथ हाईवे पर स्थित भल्ले गांव में कार 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में दंपति, उनके दो बेटों और एक रिश्तेदार बच्चे की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल है। उसे बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है।
कार सवार परिवार के लोग फरीदाबाद व रुड़की के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शनिवार सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि बदरीनाथ हाईवे पर स्थित भल्ले गांव के पास एक कार अलकनंदा नदी में गिर गई। सूचना पर पुलिस, राजस्व और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां नदी में एक कार डूबी थी और उसमें एक महिला अनीता देवी (45) पत्नी मदन सिंह नेगी फंसी थीं। टीम ने किसी तरह अनीता को नदी से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। महिला ने ही पुलिस को अपने साथ मौजूद अन्य लोगों की जानकारी दी।
इनकी हुई मौत
■ सुनील गुसाईं (44) पुत्र होशियार सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद■ मीना (40) पत्नी सुनील गुसाईं■ धैर्य (14) पुत्र सुनील गुसाईं■ सुजल (12) पुत्र सुनील गुसाईं■ आदित्य नेगी (16) पुत्र मदन सिंह नेगी, दुर्गा कॉलानी रुड़की
रुड़की से सवार हुए थे मां-बेटा
सुनील शादी में शामिल होने के लिए पत्नी मीना, दोनों बच्चों धैर्य व सूजल के साथ जा रहे थे। रुड़की में पत्नी की बड़ी बहन अनीता व उनका बेटा आदित्य सवार हुए थे।अभियान चलाकर तलाश शुरू कीऔर क्रेन से कार बाहर निकाली गई। इसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों के शव मिले। सभी शव राफ्ट से मुल्यागांव तक लाए गए। पुलिस ने बताया कि सुनील स्वयं कार चला रहे थे।

