others
गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार… तीन किशोरियों को बंधन मुक्त कराया कब्जे से
रुड़की। गेस्ट हाउस में मानव तस्कर विरोधी सेल और पुलिस ने छापा मारा। टीम ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ पांच महिला समेत नौ लोगों को मौके से पकड़ लिया। वहीं देह व्यापार के लिए लाई गई तीन किशोरियों को बंधन मुक्त कराया। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार शाम को पुलिस और मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि सोहलपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने गेस्ट हाउस में छापा मारा। गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर मौका पाकर फरार हो गए।
गेस्ट हाउस से पांच महिला और चार पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही देह व्यापार के लिए लाई गई तीन किशोरियों को बंधन मुक्त कराया गया। देह व्यापार में शामिल महिलाएं बिजनौर, सहारनपुर और दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं और लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था।
देह व्यापार के कई मुकदमे दर्ज
गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा के खिलाफ पहले भी देह व्यापार के कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही मुस्तफा जेल से छूटकर जमानत पर आया था। पुलिस ने मुस्तफा निवासी महमूदपुर कलियर, मैनेजर आदिल निवासी पहाड़गंज दिल्ली, अजय निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर, सागर निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद के खिलाफ देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इनके अलावा रवि कुमार और फरमान निवासी तेलपुरा थाना बुग्गावाला पर देह व्यापार में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा और मैनेजर आदिल की तलाश की जा रही है। गेस्ट हाउस के रजिस्टर को कब्जे में लेकर गेस्ट हाउस को सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

