उत्तराखण्ड
एक किलो सोने के लालच में साढ़े पांच लाख का चूना
रुड़की: सस्ते में एक किलो सोना खरीदने के लालच में आकर एक महिला व उसके बेटे ने साढ़े पांच लाख रुपये और सोने की चेन गंवा दी। ठग नकली सोना देकर, रुपये और सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत गंगनहर कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और ठगों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।
कोतवाली रुड़की क्षेत्र के साउथ सिविल लाइंस निवासी सविता व उनके बेटे पारस ने मंगलवार दोपहर को गंगनहर कोतवाली में पहुंचकर बताया कि ठगों ने उन्हें सोना बेचने का लालच देकर उनसे साढ़े पांच लाख व 50 हजार रुपये की सोने की चेन ठग ली है। जो सोना उन्होंने दिया है, वह नकली है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले दो लोग उनके घर पर आए थे। उन्होंने बताया था कि वह मजदूरी आदि का काम करते हैं। कहीं खुदाई करते हुए उन्हें सोना मिला है। वह उसे बेचना चाहते हैं। सुनार को देंगे तो वह उन्हें ठग सकता है। पुलिस को भी बुला सकता है। वह सोना सस्ते में ही दे देंगे। सोने के बिस्कुट हैं, जो उन्हें मिले हैं। उन्होंने सोना असली है या नकली ये पता करने के लिए उनके ही सामने सोने के एक बिस्कुट से छोटा सा टुकड़ा तोड़ा और उसकी जांच सुनार से कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि करीब एक किलो सोना है। वह छह लाख रुपये में दे देंगे। महिला ने बताया कि वह उनकी बातों में आ गई। सोने का टुकड़ा देकर वह अपना नंबर देकर चले गए। सोने के टुकड़े की जांच जब उन्होंने सुनार से कराई तो सुनार ने बताया कि सोना पूरी तरह से खरा है। यह सुनकर उनके मन में लालच आ गया। उन्होंने उन दोनों श्रमिक को फोन किया। छह लाख रुपये में बात तय हो गई। मंगलवार को सोना देने के लिए ठगों ने रामपुर चुंगी पर बुलाया। मां-बेटा दोनों रुपये लेकर रामपुर चुंगी पर पहुंचे। वहां उनके साथ एक महिला भी थी। सोने के लिए छह लाख रुपये का इंतजाम न होने की बात कहते हुए साढ़े पांच लाख रुपये देने लगे। लेकिन वह नहीं माने। इस पर महिला के बेटे ने अपने गले से सोने की चेन निकालकर दे दी, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये थी। साढ़े पांच लाख व सोने की चेन लेने के बाद उन्होंने बिस्कुट वाला पैकेट मां-बेटे को दे दिया। इसके बाद वह तीनों वहां से चले गए। मां-बेटा ने जब पैकेट खोलकर देखा तो उसमें नकली सोना था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि रामपुर चुंगी पर जिस स्थान पर वह ठग मिले थे। वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। ठगों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी लोकेशन आदि खंगाली जा रही है, हालांकि नंबर स्वीच आफ आ रहा है।

