कुमाऊँ
बागेश्वर में 24 वर्षीय युवक ने सरयू पुल से छलांग लगाई, अस्पताल में भर्ती हालत नाजुक
बागेश्वर। कोतवाली अंतर्गत नया सरयू पुल निकट ट्रामा सेंटर बागेश्वर से एक व्यक्ति ने आज सायं नदी में छलांग लगा ली है। सूचना पर फायर सर्विस जल पुलिस कोतवाली की टीम ने तुरंत रेस्क्यू चला कर उसे सुरक्षीयत निकाल दिया।जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार आज साय 24 वर्षीय मोहित साह पूत पुरन साह निवासी करुली सरयू पुल के पास पहुंचा तथा मौका देख नदी पर छलांग लगा दी ।जिसकी सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन दाल को दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी गोपाल रावत के नेतृत्व पर टीम वहा पहुंची तथा युवक को जीवित अवस्था पर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।