others
दुःखद: सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय चालक की मृत्यु, 20 वर्षीय अन्य युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
नव वर्ष की रात लगभग 9:30 बजे चंपावत से लोहाघाट की ओर आ रहा कैंटर नं यूके 04 -सी सी -7477 के अकलधारा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के फल स्वरुप उसमें चालक लीलाधर भट्ट की मौके में ही मृत्यु हो गई| जबकि उसमें सवार दूसरा अन्य 20 वर्षीय सोनू राय गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसे जिला चिकित्सालय में दाखिल किया गया है।
घटना की जानकारी सबसे पहले गुड्डू कनौजिया व सतीश खर्कवाल को मिली, उन्होंने मौके में पहुंचने के बाद पुलिस व प्रशासन को घटना की जानकारी दी|तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी पुलिस, राजस्व एवं फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके में पहुंच गये |इसी दौरान सीओ वंदना वर्मा एवं एसएचओ अशोक कुमार दल बल के साथ पूरी टीम मौके में पहुंच गई| देर रात तक रेस्क्यू का कार्य चलता रहा दुर्घटना ऐसे स्थान में हुई थी जहां से शव क़ो निकालना काफी मुश्किल था| आज सुबह 7:00 बजे से पुनः तहसीलदार के नेतृत्व में एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस, फायर ब्रिगेड, आइटीबीपी के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू किया गया |जिसमें केंटर को काटने के बाद वहां से घायल को निकल गया तथा बाद में ट्रक पलटने पर चालक लीलाधर भट्ट उसमें दबा पड़ा मिला| 23 वर्षीय चालक स्वाला का रहने वाला है जिसका शव क्षत विक्षत हो गया था |रेस्क्यू के कारण मुख्य राजमार्ग में कई बार वाहनों की आवाजाही बाधित हुई| क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त कैंटर लोहावती नदी में समाया हुआ था तथा उस स्थान मै आने जाने का कोई साधन न होने के साथ हाड़ कपा देने वाली ठंड भी हो रही थी| इसके बावजूद भी लोग राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे|
तहसीलदार श्री नेगी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 4:00 बजे तक रैस्कयू का कार्य जारी रहा तथा चालक के शव को निकालने के बाद पुलिस द्वारा चालक का पंचनामा भरकर पीएम की कार्रवाई के लिए भेजा गया है इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई| यह ट्रक खर्कवाल आरा मशीन वालों का था जिसमें सरिया वह सीमेंट लदा हुआ था। फोटो दुर्घटना स्थल का एक नजर