others
19 साल का युवक निकला 10 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी करने वाला, अभियुक्त लखनऊ से गिरफ्तार
चम्पावत। एसपी चंपावत अजय गणपति के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्दॆश में थाना बनबसा में पंजीकृत मु0 fir no 114/ 2024 धारा- 318(4) BNS बनाम अज्ञात में प्रकाश में आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गयादिनांक 28/10/2024 को वादी मुकदमा पंकज कुमार अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी मीना बाजार थाना बनबसा जिला चम्पावत उम्र 35 वर्ष की तहरीर बाबत स्वंय के एक्सिस बैंक खाते से अज्ञात फ्राड द्वारा 10,29,679 रुपये धोखाधडी कर निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0FIRNO-114/ 2024 धारा- 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना स्वयं थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की गयी।
दौराने विवेचना साइबर सैल टनकपुर की मदद से ज्ञात हुआ कि मुकदमा वादी के बैंक खाते से निकाली गई धनराशि 03 संदिग्ध बैंक खातों में गई है तथा संदिग्ध बैंक खाता संख्या-10171925565 एकाउण्ट होल्डर सुजल वर्मा IFSC CODE-CNRB0000144 ब्रान्च एड्रेस 39 आदित्य भवन अमीनाबाद जिसमें मोबाइल नंबर-9170723265 लिंक था। एकाउण्ट होल्डर सुजल वर्मा द्वारा बताया गया कि यह बैंक खाता मेरे दोस्त पियूष उर्फ पारस थापा निवासी अमीनाबाद लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा खुलवाया गया था। उसी ने सारे पैसे ले लिए है तथा दिनाँक-19/20.12.2024 को अभियुक्त पियूष उर्फ पारस थापा पुत्र टेक बहादुर निवासी -143/117 B,गूगे नवाब पार्क अमीनाबाद लखनऊ उत्तर प्रदेश, उम्र-19 वर्ष को सर्विलांस, सीडीआर, लोकेशन ट्रेस कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया साथ ही मुकदमा वादी की सम्पूर्ण धनराशि उसके खातें में वापस कराई गयी।गिरफ्तारी टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण (थाना-बनबसा),उ0नि0 मनीष खत्री (प्रभारी SOG चम्पावत)हे0का0 63 जगवीर सिंह (थाना-बनबसा),हे0का0 05 धीरेन्द्र सिंह (थाना-बनबसा),का0 गिरीश भट्ट ( सर्विलांस सैल/SOG),का0 जगदीश कन्याल (थाना-बनबसा),का0 मदन सिंह (थाना-बनबसा) शामिल रहे