उत्तराखण्ड
17 लोगों को एसडीजी एचीवर अवार्ड 2022 ने नावाजा सीएम धामी ने
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने हेतु “SDG Achievers Award 2022” से सम्मानित किया।
श्री धामी ने कहा कि वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए लोगों में प्रतिस्पर्धा की क्षमता को विकसित करने के दृष्टिगत इस वर्ष से ‘‘SDG Achiever Trophy’’ प्रदान की जाएगी। जिसमें समस्त जनपदों के विजेता एवं उपविजेता घोषित किए जाएंगे। SDG को पंचायत स्तर तक क्रियान्वित करने के लिए वर्ष 2030 तक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच “Sustainable Development Goals” सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। हमारी सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का समग्र एवं समावेशी विकास करने के लिए संकल्पबद्ध है।