स्वास्थ्य
24 घंटे में कोरोना के 16159 नए मामले, 28 संक्रमितों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 15,394 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं. जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है. देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1043 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई. दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं.