others
गरुड़ से 16 वर्षीय किशोर लापता, 21 को चला गया था घर से
यह लड़का नाम – धीरज सिंह बिष्ट, पिता का नाम – हिम्मत सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत – हवील कुलवान, पोस्ट ऑफिस- सिरकोट, गरुड़ बागेश्वर वाला दिनांक 21 मार्च 2025 को दोपहर 11 बजे से घर से बिना बताए कहीं चले गया है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। जिसका रंग – सांवला, उम्र 16 वर्ष है काला हुड पहने और पैर में सफेद जूता, साथ में लाल बैग है। कृपया किसी को अगर यह लड़का कहीं भी दिखे तो इन नंबरों पर सम्पर्क करना। संपर्क नंबर- 9999212901, 9759992239, 9412908126। सभी लोग अधिक से अधिक शेयर करें।

