others
शाबाश: लोहाघाट की 15 वर्षीय अनामिका बिष्ट कोलंबो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
लोहाघाट। 15 वर्षीय कराटे खिलाड़ी इस वर्ष कोलंबो में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनामिका ने फोर्थ केअलओ नेशनल कराटे प्रतियोगिता में इस वर्ष 47 केजी भार में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है । अब वह 4 से 7 जुलाई तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
शिवानी बिष्ट एवं हरीश बिष्ट की पुत्री का कराटे के प्रति शुरू से ही काफी रुझान रहा है तथा उसकी प्रतिभा को कराटे कोच दीपक अधिकारी द्वारा तराशा जाता रहा है। जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट लगातार मार्गदर्शन देते रहे। आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने मनीषा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिभाओं की चमक को कभी धूमिल नहीं किया जा सकता है। चंपावत जिले में हर क्षेत्र में प्रतिभाएं छुपी हुई है। उन्होंने अनामिका को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे दमखम एवं आत्मविश्वास से खेल कर भारत का मान व सम्मान बढ़ाने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कराटे कोच दीपक अधिकारी एवं जिला के क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट भी मौजूद थे।फोटो_अनामिका को शुभकामनाएं देते सीडीओ डॉ जी एस खाती।

