others
क्रिकेटर बनने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखी और घर से निकल गया 13 साल का हमजा, 45 दिन बाद सकुशल बरामद
रुद्रपुर। 45 दिनों से लापता हमजा बेग आखिरकार लालकुआं से सकुशल मिल गया है। क्रिकेटर बनने के लिए एकेडमी में प्रवेश की ख्वाहिश और यूट्यूब पर देखी वीडियो से प्रेरित होकर वह घर निकला और फिर कारपेंटर के पास पहुंच गया। अपने लाल को सकुशल देख मां-पिता और परिजनों का खुशी का ठिकाना न रहा व रोते हुए उससे लिपट गए।
दो जुलाई को आदर्श काॅलोनी निवासी 13 वर्षीय हमजा बेग घर से बिन बताए कहीं चला गया था। वह रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुआ था। इसके बाद ही परिजन और पुलिसकर्मी लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने सीओ का घेराव करने के साथ ही कोतवाली और कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया था।विज्ञापनहमजा के पिता सहित परिजनों और परिचितों ने उसकी तलाश में कई रेलवे स्टेशनों और शहरों की खाक छानी। शुक्रवार सुबह हमजा गश्त कर रही लालकुआं पुलिस को मिल गया और पुलिस की सूचना पर पिता गफ्फार बेग सहित परिजन लालकुआं कोतवाली से बच्चे को लेकर आए। सूचना पर परिजन दौड़े-दौड़े पहुंचे। बेटे को देख पिता गफ्फार बेग, मां शबनम उससे लिपट पड़े।
एकेडमी में प्रवेश का झांसा देकर कारपेंटर ने करवाया काम
हमजा के चाचा बाबू खान ने बताया कि भतीजा क्रिकेट एकेडमी में प्रवेश लेना चाहता था। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखी थी। इसमें एक लड़का घर से भाग जाता है और फिर उसे एकेडमी में प्रवेश मिल जाता है। हमजा घर से चला गया तो लालकुआं रेलवे स्टेशन पर कारपेंटर के संपर्क में आ गया था।
कारपेंटर ने उसे एकेडमी में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर अपने पास रखकर काम करवाया था।परिजनों की याद आई तो मौका पाकर भागापरिजनों के अनुसार जिस कारपेंटर के यहां हमजा रह रहा था, उसने उसे मोबाइल से दूर रखा। कई दिनों तक कारपेंटर के पास रहकर काम करने के बाद हमजा को परिजनों की याद सताई। इस पर वह शुक्रवार को मौका पाकर कारपेंटर के घर से भाग गया और रास्ते में उसे पुलिसकर्मी मिल गए।
बताया कि हमजा जिन कपड़ों में घर से निकला था, उनमें ही वह मिला है।पूर्व विधायक ठुकराल सहित कई घर पर पहुंचेहमजा के सकुशल मिलने की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित कई नेता घर पहुंचे। उन्होंने हमजा के सकुशल मिलने पर बधाई दी। इसके बाद परिजन और लोग किशोर न्याय बोर्ड पहुंच गए थे। यहां हमजा को लेकर कानूनी कार्रवाई की गई। वहां पर निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा, संजय ठुकराल सहित अनेक मौजूद रहे।
विवेचक हमजा से पूछताछ कर रहा है और बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर बयान कराए जाएंगे। इससे पता चलेगा कि उसके साथ बाल श्रम सहित कोई अन्य अपराध तो नहीं हुआ है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।- मनोज कत्याल, एसपी सिटी