नैनीताल
चिड़ियाघर के 13 वन्य जीव नैनीताल बैंक ने लिए गोद, खान-पान को दिए चार लाख
नैनीताल। नैनीताल बैंक ने चिड़ियाघर में पल बढ़ रहे 13 वन्य जीवों को गोद लेने का ऐलान किया है। इनके एक साल के खान-पान के लिए वन विभाग को चार लाख रुपए दे दिए हैं।
नैनीताल बैंक ने चिड़ियाघर के एक नर तिब्बती भेड़िया, एक मादा गुलदार, एक हिमालयन काला भालू, एक जोड़ा रेड पांडा, एक जोड़ा काकड़, एक मादा चीतल, एक जोड़ा कलीज फीजेंट और एक जोड़ा चीर फीजेंट समेत 13 वन्य जीवों को साल भर के लिए गोद लिया है।बैंक प्रबंधन ने इन वन्य जीवों के खानपान के लिए चार लाख रुपये का चेक प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपा।
नैनीताल स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत उच्च वन्य जीवों के खर्च के लिए स्थलीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में अलग अलग प्रजातियों के 205 जीव मौजूद हैं।
वन्य जंतुओं पर होने वाला यह खर्च पर्यटकों से वसूले जाने वाले शुल्क से किया जाता है। कुछ साल पहले से चिड़ियाघर प्रबंधन ने वन्य जीवों के अंगीकरण की योजना शुरू की। इसी के तहत सोमवार को नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन के नेतृत्व में टीम ने चिड़ियाघर पहुंचकर डीएफओ चंद्रशेखर जोशी को चार लाख रुपये का चेक सौंपा।
डीएफओ ने वन्य जीवों के अंगीकरण को दिए वार्षिक अंशदान के लिए बैंक प्रबंधन का आभार जताया।

