उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के 13.75 लाख परिवारों को चीनी और नमक पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए सरकार का प्लान
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार लोगों को चीनी और 1 किलो नमक पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी। इसके लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं और केंद्र सरकार की ओर से बजट मिलने पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
दरअसल उत्तराखंड में फ्री राशन को लेकर सरकार प्लान कर रही है और उत्तराखंड के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े तकरीबन 13.75 लाख परिवारों को 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक 50 फीसदी सब्सिडी के साथ दिया जाएगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस योजना का कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।
बैठक के बाद रेखा आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड के सभी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार यह पहल कर रही है।केंद्र ने एनएसएस के तहत मिलने वाले प्रति यूनिट 5 किलो अनाज मुक्त कर दिया है और राज्य सरकार भी अब चीनी और नमक को सब्सिडी के साथ देगी।
प्रदेश के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को बुनियादी आवश्यकता मुहैया कराने का सरकार पूरा प्रयास कर रही है और उसके तहत पहले सरकार 2 लोगों को मुफ्त जा सिलेंडर दिए और अब चीनी और नमक में भी सरकार लोगों को सब्सिडी देगी आगे भी लगातार अन्य बुनियादी जरूरतों को कम मूल्यों पर जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

 
											
																			 
		
		
	 
																						
											
											
										 
												




 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						