अजब-गजब
11 साल पहले सुनामी में बह गई थी पत्नी, आज भी हर हफ्ते समंदर में शव ढूंढने जाता है पति!
Man Searching Wife’s Missing Body in Tsunami: अगर किसी इंसान की ज़िंदगी में सबसे दूर तक कोई रिश्ता साथ चलता है तो वो पति-पत्नी का है. ऐसे में एक को कुछ हो जाए तो दूसरे को तकलीफ होना लाज़मी है. कुछ लोग टूट जाते हैं तो कुछ इस सदमे को सालों तक नहीं भूल पाते. कुछ ऐसा ही हुआ जापान के एक शख्स के साथ, जिसकी पत्नी साल 2011 में आई सुनामी में बह गई, लेकिन पति आज तक उसके शव को ढूंढने की कोशिश कर रहा है.
ये कहानी यासुओ ताकामात्सु (Yasuo Takamatsu)की है, जिनकी पत्नी 11 साल पहले जापान के ओनागावा से लापता हो गई थीं. युको ताकामात्सु ( Yuko Takamatsu) को आपदा के बाद फिर कभी नहीं देखा गया, लेकिन उनके पति यासुओ ताकामात्सु (Yasuo Takamatsu) को आज भी अपनी पत्नी का शव मिलने की उम्मीद है. वे हर हफ्ते उन्हें ढूंढने जाते हैं.
11 साल भी पत्नी के शव की तलाश
जापान में 11 मार्च, 2011 को पानी के अंदर आए भीषण भूकंप ने सुनामी की तबाही लाई थी. इस दौरान 40.5 मीटर ऊंची लहरों ने लगभग 20 हज़ार लोगों की जान ले ली थी, जबकि 2500 लोग लापता हो गए. इन्हीं में से एक युको ताकामात्सु ( Yuko Takamatsu)भी थीं, जो न तो खुद मिलीं, न ही उनका शव मिला. इस बात को यूं तो 11 साल बीत गए हैं, लेकिन युको के पति अब भी उनके शव को ढूंढने के लिए हर साल समंदर में डाइविंग करने जाते हैं. साल 2013 में उन्होंने इसी काम के लिए डाइविंग लाइसेंस हासिल किया और पिछले 9 साल से वो लगातार पत्नी के शव की तलाश कर रहे हैं.
ज़िंदगी पर शव ढूंढने का प्रण
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी तब सुनामी की चपेट में आईं, जब वो बैंक में थीं. वे वहीं काम करती थीं और उन्होंने अपनी बिल्डिंग की छत से अपने पति को अंतिम मैसेज भेजा था, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. सुनामी की वजह से सिग्नल चला गया. उस वक्त यासुओ ताकामात्सु (Yasuo Takamatsu) की उम्र 54 साल रही होगी और अब 65 साल की उम्र में भी वो पत्नी का शव तलाश रहे हैं. उनका कहना है कि वो पूरी ज़िंदगी ऐसा करने के लिए तैयार हैं.

