others
11 केवी पोल गिरने से विद्युत सप्लाई बाधित, विभागीय कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से तुरंत सप्लाई चालू
हल्द्वानी। रविवार सुबह यहां कुसुमखेड़ा आरके टेंट हाउस रोड में रुद्र विहार में 11 केवी बिजली का पोल धराशायी हो गया। इससे एक बड़े इलाके में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई।

पोल गिरने की सूचना पर तत्काल ही विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आए। विद्युत विभाग के एसडीओ वीबी जोशी और विनोद शाह तत्काल ही संबंधित सहायक अभियंता पंकज पंत के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल ही वहां पर पाल बदलवाकर बिजली सप्लाई सुचारु कराई जिसे भरी गर्मी और उमस के मौसम में लोगों को परेशान नहीं होना पड़ा। विद्युत विभाग की इस त्वरित कार्रवाई पर स्थानीय जनता ने अधिकारियों का आभार जताया।

