उत्तराखण्ड
11 जुलाई से लापता नाले में बहे युवक आकाश का शव बरामद, परिजनों में कोहराम
हल्द्वानी में 11 जुलाई की रात्रि को देवखड़ी नाले में बहे लापता युवक आकाश का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि ११ जुलाई को हल्द्वानी के दमुआढूंगा से लगे भद्ययूनी के जंगल में हुई एकाएक भारी बारिश से कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गया। जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में एक युवक बाइक (यूपी-25 सीएल 7620) समेत बह गया। 300 मीटर आगे उसकी बाइक मिली। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई थीं। लोग उसके सुरक्षित होने की कामना कर रहे थे।
नगर स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. मनोज कांडपाल, एई नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम की टीम जेसीबी के साथ रात भर युवक को तलाशती रहीं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह नहीं मिला। सीओ नितिन लोहनी के अनुसार मनोज अपने दोस्तों को ढूंढते हुए पहुंचा था। बाइक को पहचानकर उसने अंदेशा जताया कि बहा हुआ युवक उसका दोस्त आकाश सिंह है। उसने बताया कि आकाश शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं जबकि वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है।