उत्तराखण्ड
हरिद्वार में धू-धूकर जली 10 बाइक, मची अफरा तफरी
हरिद्वार: कावड़ मेले में बाइक में आग लगने का सिलसिला जारी रहा। आज चंडीघाट चौक के पास पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास खड़े कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण जाम होने के कारण दमकल की गाड़ी भी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिस कारण करीब 10 बाइक जलकर कबाड़ हो गए।
चेतक पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग
बहादराबाद में पतंजलि से आगे क्रिस्टल वर्ल्ड के पास एक कांवड़ यात्री की बाइक में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। चौकी शांतरशाह की रात्रि चेतक में तैनात कांस्टेबल विपिन सकलानी और कानस्टेबल सौरव ने तत्काल पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लाकर आग को बुझाया और बड़ी घटना होने से बचाया।
करंट लगने से कांवड़ यात्री की मौत
ऊर्जा निगम की लापरवाही एक कांवड़ी यात्री की जान पर भारी पड़ गई। वीआइपी घाट के पास मार्ग पर झूल रही विद्युत लाइन की चपेट में एक कांवड़ यात्री आ गया। भारी जाम और परेशानी के बीच 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने कांवड़ यात्री को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान आजाद निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई।
हादसे में दो कांवड़ यात्री घायल
यह भी पढ़ें : रिटायर होने के बाद कितनी शानदार जिंदगी जीते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
रुड़की में गंगनहर पटरी पर पीर बाबा कालोनी के निकट सड़क पर बने लोहे बेरियर से टकराकर पिकअप सवार दो कावड़ यात्री घायल हो गए। कावड़ यात्री पिकअप की छत पर सवार होकर नाचते गाते जा रहे थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर राजेश निवासी कालगांव कला गांव थाना गादा खेड़ा जिला झुंझुनू राजस्थान की मौत हो गई। जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रविवार को 26 बाइकों में लगी आग
रविवार को हरिद्वार में तेज धूप और गर्मी के कारण कांवड़ यात्रियों की बाइकों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अग्निकांड ओम पुल के पास हुआ। पहले एक बाइक में आग लगी। फिर आग ने 26 बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई कांवड़ यात्री आग की चपेट में नहीं आया।






