Connect with us

others

नैनीताल की १० बड़ी खबरें

खबर शेयर करें -
  • श्रमिक संघ के देव लाल अध्यक्ष, जीवन मंत्री बने

उत्तराखंड परिवहन निगम एससी/एसटी श्रमिक संघ संयुक्त शाखा काठगोदाम-हल्द्वानी के वार्षिक चुनाव रविवार को रोडवेज स्टेशन में हुए। नई इकाई के गठन से पूर्व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बाद चुनाव अधिकारी आनंद प्रकाश और मोहन चंद्र आर्य की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें सभी पदों पर पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हुआ।काठगोदाम-हल्द्वानी शाखा की नवगठित इकाई में देव लाल को अध्यक्ष, जीवन चंद्र आर्य को मंत्री चुनाव गया। साथ ही नवीन चंद्र आर्य और चंद्र प्रकाश उपाध्यक्ष, नंद प्रसाद और सुभाष कुमार संयुक्त मंत्री, अरविंद कुमार संगठन मंत्री, संतोष कुमार कोषाध्यक्ष, हरीश आर्य, गोपाल आर्य और पूरन राम को प्रांतीय प्रतिनिधि, किशन राम, भगवान दास, मोहन आर्य, किशन आर्य, यशपाल, राम किशन को क्षेत्रीय प्रतिनिधि चुना गया। संयुक्त शाखा में 9 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

  • डीपीएस ने पृथ्वी एकेडमी को 96 रन से हराया

हल्द्वानी। स्वर्गीय हिमांशु पनेरू अन्डर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता में डीपीएस क्रिकेट एकेडमी ने पृथ्वी क्रिकेट एकेडमी को 96 रन से हरा दिया। रविवार को श्री गोल्ज्यू क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीपीएस क्रिकेट एकेडमी ने 34 ओवर में 193 रन बनाए। अनमोल ने 65 रन और राजदीप ने 37 रन बनाए। पृथ्वी क्रिकेट एकेडमी के लिए सार्थक पाठक ने 3 और आशु ने 2 विकेट लिए। जवाब में पृथ्वी क्रिकेट एकेडमी की टीम 30 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हो गई। गर्वित ने 20 और गौरव काण्डपाल ने 18 रनों का योगदान दिया। डीपीएस क्रिकेट एकेडमी के लिए अनमोल, गोविंद, राजदीप ने 3-3 विकेट लिए। बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए डीपीएस के अनमोल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अम्पायर मयंक चौहान, मुकुट कुमार रहे जबकि दया पनेरू स्कोरर और गोविंद बिष्ट ने सभी को आंखों देखा हाल सुनाया। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रकाश बेलवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान खेल प्रेमी योगेश पंत, नवनीत राव, मनोज हेम चन्द्र उपाध्याय, गोविंद दसौनी, नीरज बिष्ट, अखिल पाण्डे, साकेत चंद, विशाल नेगी आदि मौजूद रहे।

  • आरएसएस ने नैनीताल में पथ संचलन किया

नैनीताल: आरएसएस स्वयंसेवकों ने जिला प्रचारक कमल के नेतृत्व में रविवार को पथ संचलन किया। डीएसए खेल मैदान में बृजेश बनकोटी ने नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। पथ संचलन डीएसए बास्केटबॉल मैदान से शुरू होकर मल्लीताल बाजार, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल धर्मशाला में समाप्त हुई। पथ संचलन में पार्वती प्रेमा साह जगाती व बाल शिशु मंदिर के छात्र भी रहे। इस मौके पर राजेंद्र, मदन, दरबान सिंह, नवीन चंद्र, हिमांशु, नवीन भट्ट, विश्वकेतु, अंचल पंत, नितिन, नवीन, आनंद बिष्ट, संजय, भूपेंद्र, भानु पंत, दया किशन पोखरिया, मनीष भट्ट, मोहित रौतेला, संजय वर्मा रहे।

  • घर में चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ा

हल्द्वानी। वनभूलपुरा निवासी व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ घर में चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। इसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार चैनलगेट छोटी लाइन इन्द्रानगर वनभूलपुरा निवासी कल्लू बीते एक अप्रैल को अपने घर में सोया हुआ था। इसी बीच रात को करीब पौने तीन बजे उन्हें घर के भीतर कुछ आहट महसूस हुई। उन्होंने उठकर देखा तो एक युवक घर में रखे बक्से को ले जाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने अपने बेटे आदिल तथा समीर के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान खान निवासी वनभूलपुरा बताया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • टैगोर जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा

नैनीताल। शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्यों ने उद्यान विभाग की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने 7 मई को आयोजित होने वाले रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव के संदर्भ में चर्चा की। स्थलीय निरीक्षण में प्रो. अतुल जोशी ने बताया कार्यक्रम में सीएम को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान देवेंद्र ढेला, डॉ. सुरेश डालाकोटी, नवीन वर्मा, केके पांडे, हेमंत डालाकोटी, डॉ. मनोज पांडे, देवेंद्र बिष्ट, डॉ. जीवन उपाध्याय, महेश जोशी रहे।

  • भवाली में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रेहड़ ने जीता

भवाली। भवाली में रविवार को जय नीब करौरी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सरिता आर्य ने रीबन काटकर किया। आयोजक दीपक जोशी ने उन्हें नीब करौरी महाराज की स्मृति भेंट की। पहला मैच नंगारी व रेहड़ के बीच खेला गया। इसमें नंगारी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेहड़ ने दस ओवर में मैच जीत लिया। नितिन को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। सोमवार यानी आज दो मैच खेले जाएंगे। इस दौरान प्रकाश आर्य, शिवांशु जोशी, गौरव, विशाल, जतिन, अमन,संदीप आदि रहे।

  • मुनस्यारी से 24 अप्रैल को शुरू होगी गोल्ज्यू संदेश यात्रा

नैनीताल। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने व प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार की बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी धरोहर संस्था की ओर से 24 अप्रैल से गोल्ज्यू यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। दो हजार किमी लंबी यात्रा का शुभारंभ 24 अप्रैल को मुस्यारी के बोंन गांव से किया जाएगा। जो कुमाऊं के सभी जिलों से होते हुए दून, ऋषिकेश, कर्णप्रयाग समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में होते हुए 5 मई को घोड़ाखाल मंदिर में समाप्त होगी। यह जानकारी संस्था सचिव विजय भट्ट ने रविवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता कर दी। यहां मुकेश जोशी, रुचिर शाह, नीरज जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, हेमंत बिष्ट, कमलेश ढौंडियाल, मिथिलेश पांडे, संतोष बिष्ट, श्याम रौतेला, दीपक मेलकानी, अमर शाह रहे।

  • मां ब्रह्मचारिणी से लिया सुख समृद्धि का आशीर्वाद

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की। रविवार को हल्द्वानी शहर के मंदिरों में माता की आराधना के लिए विभिन्न अनुष्ठान किए गए। सुबह से ही मां के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर माता के जयकारों से गुंजायमान रहे। विधि-विधान से पूजा की गई।हल्द्वानी के विभिन्न मंदिरों में मां आदिशक्ति की भव्य आराधना हो रही है। शनिवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्र 11 अप्रैल को संपन्न होंगे। रामनवमी 10 अप्रैल रविवार को है। इस कारण दशमी नवरात्र पारायण 11 अप्रैल को होगा। इस रविवार नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की गई। अब अन्य दिनों मां दुर्गा के अन्य स्वरूपों चंद्रघटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. पवन डंडरियाल ने बताया कि मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने मां ब्रह्मचारिणी से सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। देश में सुख शांति की कामना भी की। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से लोगों के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।नवरात्र पर हल्द्वानी के तमाम मंदिरों में सुबह से लोगों की खासी भीड़ रही। माता रानी के मंदिरों में भक्तों ने भजन कीर्तन भी किए। रानीबाग स्थित शीतला माता मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। लंबी कतारों का सिलसिला दिनभर चलता रहा।

  • नैनीताल में 72 फीसदी छात्रों ने पीसीएस परीक्षा छोड़ दी

नैनीताल। रविवार को नैनीताल में हुई पीसीएस परीक्षा में पंजीकृत 72 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस कारण केंद्रों पर केवल गिनती के ही अभ्यर्थी परीक्षा देते नजर आए। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया पीसीएस परीक्षा आयोजित करवाने को नैनीताल में जिला प्रशासन ने 23 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इन केंद्रों में 7200 छात्र पंजीकृत थे। इसमें से प्रथम पाली में 1999 जबकि दूसरी पाली में 1982 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों में से 5208 अभ्यर्थियों ने पीसीएस परीक्षा छोड़ दी। नैनीताल के सभी केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाई गई।

  • रिटायर्ड दारोगा बनकर मुरादाबाद में रह रहा था दस नंबरी बाप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने दस साल से फरार उस दस नंबरी बाप को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपने दो बेटों को अपराध से बचाने के लिए अदालत की आंखों में धूल झोंकने की भरसक कोशिश की। वह  हालांकि, अपनी चाल में सफल नहीं हो पाया और यहीं से दस हजार का इनामी अपराधी बन गया। यह कहानी है मूल रूप उप्र के कासगंज, ढोलना के चकेरी गाँव के रहने वाले अनिल कुमार उर्फ खुशालपाल सिंह की।उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में रहते हुए आरोपी के तीन बेटों लोकेन्द्र, कपिल व जितेन्द्र ने ट्रांजिट कैम्प थाना के होली चौक के पास अपने एक साथी दीपक बिष्ट के साथ मिलकर दो लोगों को चाकुओं से बुरी तरह से गोद दिया। इनमें से गौरव अरोड़ा की मौत हो गई थी जबकि मनोज पंत को 186 टांके आए थे।उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने रविवार को रूद्रपुर में इस मामले पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया। शातिर दिमाग अनिल कुमार सिंह उर्फ खुशालपाल सिंह ने यहीं से चाल चली और अपने दो बेटों कपिल व जितेन्द्र को अपराध से बचाने के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार कर नाबालिग घोषित कर दिया। हालांकि अदालत में उसकी पोल खुल गयी और दस्तावेजों के परीक्षण के बाद वह अपनी चाल में सफल नहीं हो पाया।इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड की ओर से आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 में रुद्रपुर के पंतनगर थाना में सन् 2012 में दो अभियोग पंजीकृत किये गये। आरोपी तभी से फरार था और लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था।आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की अगुवाई में पुलिस की एक टीम लगातार दबिश दे रही थी। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को शनिवार को मुरादाबाद के दलपतपुर मूढापांडे से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी यहाँ अपने बेटे लोकेन्द्र के साथ सेवानिवृत्त दरोगा गुड्डू के नाम से रह रहा था। आसपास के लोग उसे सेवानिवृत्त दरोगा के नाम से जानते थे। 

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page