Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttarakhand Election Result 2022: ऊधमसिंह नगर में सबसे पहले सितारगंज व अंत में रुद्रपुर सीट का आएगा रिजल्ट

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : जिले में पहले सितारगंज विधानसभा का रिजल्ट आएगा, जबकि रुद्रपुर का सबसे बाद में। इसकी वजह सितारगंज की राउंड टेबलों की सख्या कम और रुद्रपुर की संख्या ज्यादा है। हालांकि इसके बीच अन्य विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम आता रहेगा। खटीमा का रिजल्ट सितारगंज के बाद आएगा। यहां पर टेबलों की संख्या 10 हैं। इसकी वजह यहां पर डाक मतपत्रों की संख्या सितारगंज से काफी अधिक है। प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली हैं और काफी सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 72 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम व वीवीपैट मशीन में बंद है। गुरुवार को इन सभी में किसकी-किसकी किस्मत खुलेगी,यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा। जिले में 1303475 मतदाता है। इनमें 14 फरवरी को 938246 मत पड़े हैं। जसपुर में 11,काशीपुर में 15, बाजपुर में 13, गदरपुर में 12, रुद्रपुर में 16, किच्छा में 12, सितारगंज में 10, नानकमत्ता में 11 व खटीमा में 10 टेबल मतगणना के बने हैं। सितारगंज में 10 टेबल व बैलेट मत पत्र494 हैं, इसिलए यहां का परिणाम पहले घोषित किया जाएगा। जबकि रुद्रपुर में अधिक मतदान होने से 16 टेबल बनाए गए हैं और बैलेट मतपत्र 2132 है। इसलिए मतगणना में समय लगने से रिजल्ट बाद में आएगा। ऐसे में रुद्रपुर के प्रत्याशियों को हार जीत का रिजल्ट जानने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा। टेबलों की संख्या व डाक मतपत्रों की संख्या के आधार पर रिजल्ट आएगा।

पहले बैलेट मतपत्रों की शुरू होगी गिनती

जिले में सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती शुरु होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से 13341 पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए गए हैं। इनमें सेना के 6030, चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों के 2795, चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के 769 व चुनाव में तैनात अन्य कर्मियों के 3747 बैलेट मतपत्र हैं। इनमें बुधवार तक 9265 मतपत्र पड़ चुके हैं। सैनिकों के 2569, मतदान कर्मियों का 2795, सुरक्षा कर्मियों के 769 व अन्य कर्मियों के 3132 मत पड़े हैं। गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे सभी उम्मीदवाराें व उनके एजेंटों को बुलाया गया है। आठ बजे से बैलेट मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और साढ़े आठ बजे हर हाल में ईवीएम मशीनों की गितनी शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती सहायक रिटर्निंग अफसरों की मौजूदगी में सभी विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्रों की गिनती होगी।

विधानसभा बैलेट पेपर मत मत पड़े

जसपुर 1352             1019

काशीपुर 1353            940

बाजपुर 983               618

गदरपुर 916               562

रुद्रपुर 2288               2132

किच्छा    1239          993

सितारगंज 768           494

नानकमत्ता 1049       708

खटीमा    3393           1799

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page