उत्तराखण्ड
##देहरादून और ऋषिकेश में पांच किशोर सहित छह नदी में डूबे, दो के शव बरामद
देहरादून: दोस्तों के साथ नदियों में नहाने गए पांच किशोर व एक युवक डूब गए। पुलिस व एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम ने देहरादून में डूबे दो किशोरों के शव बरामद कर लिए हैं, वहीं ऋषिकेश में डूबे तीन किशोर व एक युवक की तलाश अभी जारी है।
साथियों के साथ साइकिलिंग को निकला था रोहित
शनिवार सुबह पांच बजे विश्वनाथ एन्क्लेव, मयूर विहार निवासी रोहित अपने तीन अन्य साथियों के साथ साइकिलिंग करने के लिए निकला। उन्होंने अपनी साइकिल ग्राम सीतापुर, मालदेवता में खड़ी की और उसके बाद पैदल झरने की तरफ चले गए।
नहाने को झरने में कूदा, पर बाहर नहीं निकला
झरने में पहुंचने पर रोहित नहाने की जिद करने लगा और झरने में कूद गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने इसकी सूचना टिहरी गढ़वाल की चौकी कुमाल्डा को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला।
जाखन क्षेत्र में नदी में डूबा 16 वर्षीय अभिषेक
उधर, शुक्रवार शाम को कैनाल रोड किशनपुर निवासी 16 वर्षीय अभिषेक अपने साथियों के साथ जाखन क्षेत्र में नदी में नहाने गया और डूब गया। अभिषेक के साथियों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची व खोज शुरू की।
पानी का दबाव व अंधेरा बढ़ने के कारण सर्च आपरेशन को रोकना पड़ा। शनिवार को टीम ने फिर से सर्च आपरेशन चलाया, जहां किशोर का शव बरामद किया गया।
ऋषिकेश में तीन किशोर गंगा में डूबे
वहीं, जन्मदिन मनाने तपोवन पहुंचे गुमानीवाला, ऋषिकेश के तीन किशोर गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ किशोरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, छह किशोरों का ग्रुप निम बीच में जन्मदिन मनाने के लिए गया था। नहाते समय एक किशोर बहने लगा, जिसे बचाने गए दो अन्य भी बह गए। डूबने वालों में वत्सल बिष्ट, प्रतीक मलेथा और आर्यन बंगवाल शामिल हैं।
हरियाणा का युवक गंगा में डूबा
उधर, परिवार के साथ हरियाणा के रेवाड़ी जिले से घूमने के लिए ऋषिकेश आया 26 साल का युवक गंगा में डूब गया। पुलिस के मुताबिक, मनोज कुमार लक्ष्मणझूला के नाव घाट पर नहाने गया था। तेज बहाव के चलते वह गंगा की लहरों में समा गया। गोताखोर व जल पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।





