Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

##डब्ल्यूएचओ ने दिए कोरोना के नई लहर के संकेत: नए एक्‍शन प्‍लान तेजी से काम करना जरूरी

खबर शेयर करें -

न्यूयॉर्क । कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर भारत समेत विश्‍व के अन्‍य देशों में बढ़ रहा है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। इस बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर के संकेत देते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ की चीफ सांइटिस्‍ट सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट बेहद तेजी से फैल रहे हैं, जिससे हमें सावधान हो जाना चाहिए।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी के लिए ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 को जिम्‍मेदार माना जा रहा है। डॉक्‍टर्स का कहना है कि बीए 4 और बीए 5 वैरिएंट बेहद तेजी से फैलते हैं। इसकी वजह से अस्‍पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्‍या में आने वाले समय में तेजी से इजाफा होने का अनुमान है। ऐसे में हमें कोरोना की नई लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। देश को कोरोना की इस नई लहर से बचने के लिए अपने नए एक्‍शन प्‍लान पर तेजी से काम करना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि मामले इतनी तेजी से बढ़ें कि फिर प्रशासन को संभलने का समय ही न मिले।

स्वामीनाथन ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें इस COVID-19 की लहर के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। दरअसल, हर नया वैरिएंट अधिक संक्रमण फैलाने के साथ ही तेजी से अपना रूप बदल रहा है। ऐसे में नए सभी को सतर्क रहने की आवश्‍यकता है।’ उन्‍होंने बताया कि BA.4 और BA.5 वैरिएंट की वजह से पूरे विश्‍व में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।

स्वामीनाथन ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान उच्च आय वाले देशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। मृत्यु दर भी थोड़ी बढ़ने लगी है। मृत्‍यु दर के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे ऊपर हैं। फ्रांस में भी पिछले हफ्ते 7,71,260 मामले सामने आए, अमेरिका में 7,22,924, इटली में 661,984 और जर्मनी में 561,136. भारत में भी कोरोना के मामले पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। अकेले पिछले हफ्ते ही देश में कोरोना की वजह से 229 लोगों की मौत हो गई, जो अपने आप में 15 फीसदी का इजाफा है। ये आंकड़े अपने आप संक्रमण की गति की स्थिति को बयां कर रहे हैं।

इधर, भारत में मंकीपाक्‍स ने भी दस्‍तक दे दी है। केरल में यूएई से आए एक शख्‍स को मंकीपॉक्‍स हुआ है। ऐसे में भारत पर दोहरा खतरा मंडरा रहा है, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अंतरराष्ट्रीय

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page