अल्मोड़ा
##चलती बाइक पर झपटा बाघ, घसीटकर ले गया जंगल में- अल्मोड़ा से लौट रहे अमरोहा के लड़कों के साथ हादसा

अल्मोड़ा से बाइक से लौट कर अमरोहा जा रहे युवक को बाघ ने दबोच लिया। बाघ युवक को घसीट कर जंगल में ले भागा। मोहान के इंटर कॉलेज के पास की ये घटना है। समय अभी रात आठ बजे। घटनाक्रम का सुनते ही वन विभाग मे हड़कंप मच गया। वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा (ज्योतिवा फुले नगर ) के मोहम्मद अनस, अफजल अल्मोड़ा बाइक से अमरोहा जा रहे थे। बाइक अनस चला रहा था। चलती बाइक पर बाघ ने झपट्टा मार दिया। पिछली सीट पर बैठे अफ़ज़ल को बाघ घसीटकर जंगल की ओर ले गया। जानकारी के मुताबिक अफजल और अनस अल्मोड़ा घूमने आए थे। वहां से वापसी में जब यह मोहान से थोड़ा आगे आये तो अनस मोटरसाइकिल ड्राइव कर रहा था, और अफजल पीछे बैठा हुआ था। इन पर जब हमला हुआ तब अफजल बाइक से नीचे गिर गया। जिसे बाघ उठा कर ले गया है। यह दोनों लोग अमरोहा के रहने वाले हैं। सर्च टीम को एक तोलिया व मोबाइल बरामद हुआ है। लगातार वन विभाग की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।

