उत्तराखण्ड
##अब घर बैठे दर्ज कराएं चोरी और गुमशुदा वस्तुओं की ई-एफआइआर, सीएम धामी ने किया ‘उत्तराखंड पुलिस एप’ का उद्घाटन
देहरादून: आमजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने चोरी व गुमशुदा वस्तुओं के लिए ई-एफआइआर सुविधा शुरू की है। ऐसे में अब आमजन को इन मामलों में एफआइआर दर्ज करवाने के लिए थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उत्तराखंड पुलिस की ओर से तैयार की गई ‘उत्तराखंड पुलिस एप’ का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टि के मूल मंत्र के क्रम में उत्तराखंड पुलिस की ओर से प्रदेश की जनता के लिए यह सुविधाएं शुरू की गई है। अब घर बैठे ही वाहन चोरी व गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआइआर दर्ज कराई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस एप में उत्तराखंड पुलिस की ओर से आम जनता के लिए संचालित की जा रही सभी आनलाइन एप की सुविधा को भी एक साथ एकीकरण किया गया है। इनमें गौरा शक्ति (महिला की सुरक्षा के लिए), ट्रैफिक आई (यातायात नियमों के उल्लंघन और अपराध से संबंधित जानकारी देने), मेरी यात्रा (उत्तराखंड चार धाम और पर्यटन से संबंधित जानकारी) और लक्ष्य नशामुक्त उत्तराखंड (नशे से बचाव व उससे संबंधित जानकारी) को भी उत्तराखंड पुलिस एप में शामिल किया गया है।
ऐसे दर्ज होगी ई-एफआइआर
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर में जाकर उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करनी होगी। एप डाउन होने के बाद इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी भरनी होगी।
इसके बाद उत्तराखंड पुलिस एप खुलेगी। इसमें गौरा शक्ति ई-कंपलेंट, ट्रैफिक आई, नशामुक्ति उत्तराखंड, साइबर कंपलेंट, वेरिफिकेशन, महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर, पुलिस स्टेशन, इंटरनेट मीडिया, मेरी यात्रा, सीनियर सिटीजन और ई-एफआइआर का आप्शन होगा।
ई-एफआइआर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें पंजीकरण करना होगा। यहां पूरी जानकारी भरने के बाद अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। एप में खास बात यह है कि शिकायत कहां तक पहुंची है, उसे आप ट्रैक कर सकते हैं।

